रांचीः झारखंड के आइएएस, आइपीएस और आइएफएस भी गजब के हैं। कई अफसरों का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। कई सलाखों के पीछे भी गए। लेकिन दो दर्जन ऐसे अफसर हैं, जिन्होंने नौ महीने बाद भी संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा है। संपत्ति का ब्योरा सौंपने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 थी। कार्मिक विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, आइएएस जाधव विजया नारायण राव ने अब तक संपत्ति का विवरण नहीं दिया है। वहीं आइपीएस की बात करें तो 10 अफसरों ने संपत्ति का विवरण नहीं सौंपा है।

इन्होंने भी नहीं दी प्रॉपर्टी डिटेल

इनमें 2007 बैच के राकेश बंसल, 2008 बैच के दीपक कुमार सिन्हा, 2010 बैच के कुसुम पुनिया, 2011 बैच के अंबर लकड़ा, 2011 बैच के मनीलाल मंडल, 2014 बैच के प्रभात कुमार, 2016 बैच के आनंद प्रकाश, 2020 बैच के पिनकेश कुमार, 2021 बैच के ललित मीणा और 2021 बैच के एस मोहम्मद याकूब के नाम शामिल हैं। वहीं भारतीय वन सेवा के 13 अफसरों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा है। इनमें आदर्श शरण, सर्वेश सिंघल, आशीष रावत, मनोज सिंह, अजीत कुमार सिंह, विनय कुमार पाल, बोधू प्रेरणा, प्रेरणा दीक्षित, नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत, पुष्कर काले और संदीप सिंह का नाम शामिल है।

Share.
Exit mobile version