गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से नौ साइबर अपराधी को दबोचा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय के जोकटियाबाद निवासी मुकेश कुमार तिवारी, बेंगाबाद के देवातांड़ निवासी टार्जन अंसारी, महबूब अंसारी, मो. साबिर, गांडेय के मंडरडीह निवासी ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, अनीस अंसारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ने केलाटांड बिरनी निवासी विशाल मंडल और गोविंद कुमार मंडल शामिल है. उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस को 17 मोबाइल फोन समेत अन्य कई सामान भी बरामद किए हैं.
फर्जी लिंक भेजकर लोगों को फंसाते थे जाल में
एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते थे. लोगों को फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक का लिंक भेजकर, डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर और अन्य अलग-अलग एप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से राशि उड़ा लेते थे.
इसे भी पढ़ें: चुटूपालू हादसा : तीन घंटे बाद एक साइड का मार्ग चालू, आक्रोशित कर रहे मुआवजे की मांग