Joharlive Desk
पटना: बिहार में पटना जिले के अकीलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन के गंगा नदी में पलट जाने से नौ लोगों की डूबकर मौत हो गयी तथा कई अन्य लापता हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार लोग जा रहे थे तभी पीपा पुल से वाहन गंगा नदी में गिर गया। नौ लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि कई अन्य लापता हैं।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। गोताखोरों की भी मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।