New Delhi : भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को PM मोदी के निजी सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है.
जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी है. निधि तिवारी को प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. PMO में उप सचिव (डिप्टी सेक्रेटरी) के रूप में उनकी सेवाएं विशेष रूप से सराहनीय रही थी. इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं, और अब उन्हें प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
वेतनमान
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है. इस स्तर पर उनकी मासिक सैलरी 1,44,200 रुपये होती है, साथ ही महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.
Also Read : नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं : प्रशांत किशोर
Also Read : नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की हुई पूजा, भक्तों का लगा तांता
Also Read : पत्नी और 5 साल के बेटे को उतारा मौ’त के घाट
Also Read : देशभर की प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा, लोगों ने की अमन और शांति की दुआ
Also Read : 16 साल बाद जेल से छूटे व्यक्ति की ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : MI vs KKR : कोलकाता का मुंबई में खराब RECORD, जानें वानखेड़े की पिच रिपोर्ट