नई दिल्ली: मानव तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को म्यांमार के तीन नागरिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के इस मामले में NIA ने बताया कि यह संगठन भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में रोहिंग्या के अवैध घुसपैठ का काम करता था. इस मामले में आरोपियों की पहचान म्यांमार के रहने वाले रबी इस्लाम उर्फ रबीउल इस्लाम, शफी आलम उर्फ सोफी अलोम उर्फ सईदुल इस्लाम और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है. एनआईए ने अपनी चरगेशीत में कहा कि यह लोग अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों की भारत में घुसपैठ कराने का काम करते थे और सभी आरोपी तस्करों और दलालों के एक नेटवर्क का हिस्सा थे.

वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में पुख्ता सबूत मिले हैं कि यह लोग घुसपैठ कराने वले लोग को अवैध तरीके से आधार कार्ड बनवाते थे और साथ ही महिलाओं को शादी का झांसा दे कर बॉर्डर क्रॉस करवाते थे. एनआईए ने 7 नवंबर 2023 को इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढ़ें: डेथ फेक करने के मामले में पूनम पांडे की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, पुलिस में शिकायत दर्ज

Share.
Exit mobile version