रांची : झारखण्ड के कई जगहों पर शुक्रवार की सुबह एनआईए ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है. झारखण्ड के अलावा बिहार, दिल्ली और मध्यप्रदेश के कुल 26 ठिकानों पर ताबड़तोड़ एनआईए की कार्रवाई चल रही है.
जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खूंटी स्थित कई ठिकानों पर एलआईए छापेमारी कर रही है. दिनेश गोप के साथ नक्सली गतिविधि से जुड़े हुए लोग इसमें शामिल हैं. चार राज्यों के अलावे खूंटी जिले में पांच स्थानों पर छापेमारी चल रही है. बताते चलें कि इसी साल मई महीने में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. झारखंड पुलिस ने एनआईए के सहयोग से उसे पकड़ा. दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम रखा गया था. खूंटी, सिमडेगा, रांची, गुमला, चाईबासा और लोहरदगा में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की दहशत थी. इस दहशत के दम पर उसने काफी संपत्ति अर्जित की थी. उसकी दो पत्नियां भी जेल में पहले से बंद हैं. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी के जरियागढ़ का रहने वाला है. फरवरी 2022 के बाद से दिनेश गोप फरार चल रहा था. फरवरी 2022 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी में पुलिस और दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वो बुरी तरह से फंस गया था, लेकिन किसी तरह जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर वो भाग निकला था.
इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में सर्दी का सितम जारी, कांके का पारा पहुंचा 5.4 डिग्री