नई दिल्ली: भारत में इस्लामिक शासन की साजिश करने वाले कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की. बता दें कि तमिलनाडु में कम से कम 11 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की. यह संगठन दुनियाभर के कई देशों में प्रतिबंधित है. युवाओं का ब्रेनवॉश करके देशविरोधी कामों में लगाने के आरोप में चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया था.
चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच के मुताबिक रोयापेट्टा के रहने वाले एक पिता-पुत्र और उनके सहयोगियों ने लोगों को हिज्ब-उत-तहरीर में शामिल करने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया था. आतंकवाद से जुड़े मामले को क्राइम ब्रांच ने एनआईए को सौंप दिया है. बता दें कि इसी तरह के मामले से जुड़े पहले गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ जानकारी मिलने के बाद ही पुदुक्कोट्टई, कन्याकुमारी और तांबरम समेत 11 जगहों पर एनआईए ने कार्रवाई शुरू कर दी.

 हिज्ब-उत-तहरीर क्या है
हिज्ब-उत-तहरीर भड़काऊ तकरीरें सुनाकर युवाओं को बरगलाने की कोशिश करता है. यह युवाओं को जिहाद के लिए तैयार करने के अलावा उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग भी देता है. यहां तक की कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन जैविक हथियार बनाने की भी ट्रेनिंग देता है. हिज्ब-उत-ताहिर धर्म परिवर्तन में भी शामिल रहता है. इसके अलावा लव जिहाद की घटनाओं में भी उसका हाथ पाया गया है.

Share.
Exit mobile version