नई दिल्ली। आतंकवाद के तार, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर्स के गठजोड़ पर करारा प्रहार करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (बुधवार) देश के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है।
एजेंसी की अहलेसुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत निकटवर्ती राज्य हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 100 से अधिक ठिकानों पर कारर्वाई जारी है।
इस दौरान सुरक्षा एजेंसी उन नेटवर्कों की तलाश में जुटी है, जो आतंकवाद समेत नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर्स की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 32 जगह दबिश दी गई है। पंजाब में 60 से अधिक ठिकानों पर एनआईए ने छापा मारा है। इसका लक्ष्य देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ना है।