Bihar : बिहार के भागलपुर और भोजपुर जिलों में बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जाली नोट के कारोबार में लिप्त आरोपितों के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की. यह छापेमारी भागलपुर जिले के इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर और भोजपुर जिले के आरा में की गई.
NIA की टीम ने सुबह-सुबह तीन स्थानों पर एक साथ रेड डाली. भागलपुर के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर पर NIA ने छापेमारी की और इस दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग प्राप्त किया. नजरे सद्दाम के परिवारजनों से पूछताछ की गई. नजरे सद्दाम को पिछले साल सितंबर में मोतिहारी के पास जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
इसके साथ ही आरा जिले में भी NIA की टीम ने छापेमारी की. आरा के सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा में छापे मारे गए. इन स्थानों पर जाली नोट के कारोबार से जुड़े आरोपितों के ठिकानों पर जांच की गई. खास तौर पर मो. वारिस, जो कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र है, को पांच महीने पहले मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब उसकी संपत्तियों की जांच करने NIA की टीम वहां पहुंची है.
Also Read : POLICE UNIFORM के साथ ये पहनना हुआ बैन, DGP का आदेश
Also Read : नींद में ही बुजुर्ग को बदमाशों ने मा’र दी गो’ली
Also Read : डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौ’त
Also Read : CM हेमंत सोरेन के वरीय आप्त सचिव नियुक्त किए गए सुनील कुमार श्रीवास्तव
Also Read : JBVNL का बंटवारा, 64 नये पदों का सृजन
Also Read : सबसे लोकप्रिय शासकों में से एक थे छत्रपति शिवाजी
Also Read : Aaj Ka Rashifal,19 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल