नई दिल्ली : एनआईए ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर 10 राज्यों में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा कि ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक चल रही है. गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मानव तस्करी मामले में एनआईए जिन राज्यों की छापेमारी कर रही है, उनमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी मुल्कों से लगती हैं. त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम अपनी सीमाएं बांग्लादेश के साथ साझा करते हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर की सीमा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगती है.
इसे भी पढ़ें: IPS वी चंद्रशेखर बने CBI के संयुक्त निदेशक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति का फैसला