गया : बिहार में पांच स्थानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिसमें पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का घर भी शामिल है. गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे एनआईए की टीम ने उनके एपी कॉलोनी स्थित आवास पर दबिश दी. सुरक्षाबलों ने आवास को चारों ओर से घेर लिया, और किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी.

छापेमारी का कारण

इस छापेमारी का संबंध नक्सली गतिविधियों से जुड़े सुराग मिलने की वजह से है. NIA ने गया पुलिस की सहायता से यह अभियान चलाया, जिसके लिए गया के एसएसपी आशीष भारती ने सहयोग प्रदान किया.

जदयू की पूर्व एमएलसी रह चुकी हैं मनोरमा देवी

मनोरमा देवी जदयू के टिकट पर बिहार विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. उनके पति, दिवंगत बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव, भी स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं. मनोरमा देवी ने विधानसभा चुनाव में भी भाग लिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस छापेमारी से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है, और सभी की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं. एनआईए की टीम द्वारा जारी कार्रवाई से जुड़े और अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

Also Read: Amit Shah Jharkhand Visit : गृह मंत्री अमित शाह आज आ रहे हैं रांची, कल भोगनाडीह में परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

Share.
Exit mobile version