चतरा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम शुक्रवार की सुबह चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र पहुंची। इसके बाद से बिलारी एवं बेती सहित कुल छह जगहों पर छापेमारी शुरू की।
बताया गया है कि जानकी महतो, बबलू मुंडा, नागेश्वर गंझू, रोहन गंझू एवं महेंद्र गंझू सहित अन्य के यहां एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एनआईए की छापेमारी में अबतक कई कागजात और नकद रुपये मिले हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दस मार्च को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का जोनल कमांडर एवं दस लाख का इनामी भीखन गंझू रांची के सदर थाना के डेलाटोली से गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने उसके पास से 12,32,270 रुपये बरामद किए थे। यह राशि लेवी के रूप में वसूली गई थी। इसके अलावा इसके पास से सात मोबाइल, दो राउटर, एक लैपटॉप, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, पांच डेबिट कार्ड और एक स्कूटी बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की थी। पूछताछ के आधार पर एनआईए छापेमारी कर रही है। टेरर फंडिंग, विदेशी हथियार के तस्करी के साथ अवैध वसूली मामले में भी एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है।