श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को राजौरी स्थित अल हुदा शैक्षणिक ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित एक मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापा मारा। एजेंसी के अधिकारी राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा जिलों में तलाशी ले रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा, “एनआईए ने अल हुदा शैक्षणिक ट्रस्ट के फंडिंग पैटर्न और गतिविधियों के बारे में मामला दर्ज किया था। यह संस्था जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर के लिए एक फ्रंट इकाई के रूप में काम कर रही है। जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर को यूए (पी) ए 2019 के तहत ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है।