क्राइम

पंजाब में आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान समेत पांच जगहों पर NIA की रेड

बठिंडा :  पंजाब में एनआईए की टीम द्वारा छापेमारी करने की खबर है. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर समेत जिले में पांच जगहों पर रेड की है. करीब दो से तीन घंटे तक चली गई रेड के दौरान एनआईए की टीम ने उक्त लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त कर अपने साथ ले गए और उन्हें पांच मार्च को एनआईए के दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए है.

मिली जानकारी अनुसार एनआईए की टीम ने मंगलवार को संगत मंडी के गांव डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा के आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर एनआईए ने रेड की. यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली. हालांकि, एनआईए की टीम को नीटा के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन टीम कुछ कागजात अपने साथ लेकर गई है.

इसके बाद एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा निवासी सोनू कुमार के घर पर रेड की. एनआईए की टीम ने पथराला गांव के सोनू शर्मा के घर पर भी छापेमारी की. उन्हें 5 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है. सोनू शर्मा का कहना है कि वह छोटा किसान है. उन्हें नहीं पता कि एनआईए ने उनके घर पर रेड क्यो की है. एनआईए की टीम ने घर में मौजूद लोगों और महिलाओं से पूछा कि उनका बेटा किसान आंदोलन में जा रहा है. तो हमने कहा कि जा रहा है,चूकिं मध्यमवर्गीय किसान हैं और हम भी किसानों की मांगों के लिए जा रहा हैं और हम किसान आंदोलन में जाते रहेंगे, लेकिन उन्होंने और कुछ नहीं कहा और 5 मार्च को एनआईए के आफिस आने के आदेश दिए गए.

इसी तरह तीसरी रेड इकबाल सिंह निवासी फरीद नगर मंडी रामपुरा थाना सिटी रामपुरा जिला के निवास पर हुई. करीब दो घंटे तक चली इस रेड के दौरान टीम द्वारा घर की तलाशी ली गई. हालांकि का एनआईए की टीम द्वारा रेड संबंधी मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया गया. टीम के अधिकारी जाते समय परिवार को इकबाल सिंह के नाम एक नोटिस दे गए जिसमें एक अपराधिक मामले की जांच हेतु 5 मार्च को दिल्ली स्थित एनआईए के हैडक्वार्टर में पहुंचने के आदेश दिए गए. उधर परिवारवालों ने कहा कि टीम ने उन्हें बताया कि एक लड़ाई-झगड़े के मामले में उनके पिता से पूछताछ की जानी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में टीम द्वारा और कोई भी जानकारी नहीं दी गई.

वहीं चौथी रेड शेर बलवंत सिंह निवासी गांव बालियांवाली थाना बालियांवाली जिला बठिंडा के निवास पर रेड की, जबकि पांचवीं रेड जग्गी खान निवासी गांव कोटरा कोरा थाना बालियांवाली जिला बठिंडा के निवास पर छापेमारी की. करीब तीन घंटे तक चली इस रेड के बाद एनआईए की टीम जग्गी खान के भाई सोनी खान को अपने साथ लेकर चली गई.

Recent Posts

  • बिहार

रैली रोकने गई पुलिस टीम पर पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने की पत्थरबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…

44 seconds ago
  • झारखंड

उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…

29 minutes ago
  • देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद सत्र को संबोधित किया, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…

43 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री ने धरती आबा के वंशज के बेहतर इलाज का दिया निर्देश, बोले-कोई कमी ना हो

रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…

52 minutes ago
  • झारखंड

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से विकास कुमार मुंडा को मंत्रीमंडल में शामिल करने की उठ रही मांग

रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…

53 minutes ago
  • क्राइम

पहले युवक को मार डाला, फिर पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका

रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…

1 hour ago

This website uses cookies.