नई दिल्ली/चंडीगढ़ । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में भी छापेमारी की जा रही हैं।
पंजाब में कम से कम 25 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।
दिल्ली पुलिस ने इस महीने कई गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून- गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) लागू किया। माना जा रहा है कि इन गैंगस्टरों में कई कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या में शामिल हैं।
इनमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ और उनके प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्य दविंदर बंबिहा, कौशल चौधरी, नीरज बवाना, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिलप्रीत और सुखप्रीत उर्फ बुद्ध शामिल हैं।