नई दिल्ली : आतंकी फंडिंग के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली- एनसीआर के अलावे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के कई स्थानों छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया से जुड़ी है. विदेश से इस प्रतिबंधित संगठन को फंडिंग के मामले में जांच की जा रही है. जांच एजेंसी को यह जानकारी मिली है कि कई देशों से कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए PFI को आर्थिक मदद दी जाती रही है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भी यह कार्रवाई की गई है.

पिछले कुछ महीनों से PFI के खिलाफ हो रही है कार्रवाई

जानकारी के अनुसार NIA की कार्रवाई इस प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ होती रही है. पिछले 8 अक्टूबर को जांच एजेंसी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जो विदेश फरार होने वाला था.

इसे भी पढ़ें: डालटनगंज रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर विजिलेंस का छापा

Share.
Exit mobile version