चतरा: पिपरवार में टेरर फंडिंग मामले में कोयला कारोबारी के ठिकाने पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. एनआईए कारोबारी के छह ठिकाने पर रेड कर रही है. यह छापेमारी शुक्रवार की सुबह से चल रही है. टीम दस्तावेज को खंगाल रही है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है.