Srinagar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी गैर-स्थानीय लोगों की हत्या से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों की जांच के तहत की जा रही है. NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर श्रीनगर, बडगाम और सोपोर जैसे इलाकों में 6 स्थानों पर छापे मारे.
तीर्थयात्रियों की हत्या से जुड़ा है मामला
NIA के सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संदीप चौधरी कर रहे हैं. NIA जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं की जांच कर रही है, जिसमें 9 जून 2024 को रियासी जिले में हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या और 20 अक्टूबर 2024 को गांदरबल जिले में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के वर्कर कैंप पर हमला शामिल हैं.
जून 2024 में बस पर आतंकी हमला
जून 2024 में रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा शहर जा रही एक 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई थीं. इस हमले में नौ लोग मारे गए और 41 घायल हो गए. अक्टूबर में, दो आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गगनगीर में एक निर्माण कंपनी के कर्मचारी कैंप पर हमला किया, जिसमें छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की हत्या कर दी गई.
आतंकवादियों क निशाने पर गैर स्थानीय लोग
इसके अलावा, घाटी में गैर-स्थानीय श्रमिकों जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, ड्राइवर और रेहड़ी-पटरी वाले भी आतंकवादियों के निशाने पर आए हैं. पिछले 20 वर्षों में कई गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या की गई है. NIA द्वारा इन घटनाओं की जांच आतंकवादियों की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय जनता को शिक्षा, व्यवसाय और रोजगार से दूर रखना है.
आतंकवादियों की रणनीति पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
विशेषज्ञों का मानना है कि आतंकवादी संगठन गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बना कर जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहते हैं, ताकि इन हमलों के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में स्थित लोगों में डर और असुरक्षा फैल सके.
#WATCH | Jammu and Kashmir | National Investigation Agency (NIA) is carrying out searches at six locations in Kashmir in connection with a terror conspiracy case registered last year.
(Visuals from Lal Mandi, Srinagar) pic.twitter.com/W9BamkO0GB
— ANI (@ANI) January 28, 2025
Also Read: सुबह-सुबह 20 ठिकानों पर NIA के ताबड़तोड़ छापे, जानें क्या है मामला