गिरिडीह : झारखंड के अति नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घर एनआईए ने छापेमारी की है. नेताओं के रिश्तेदारों के घर भी जांच एजेंसी पहुंची है. संगठन के नेताओं के घर के कागजात खंगाले गए. करीब 6 घंटे तक जांच करने के बाद एजेंसी की टीम वहां से निकल गई. हालांकि छापेमारी के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जानकार सूत्रों का कहना है कि मजदूर संगठन समिति के नेता अजीत राय, द्वारिका राय, मनोज महतो, सूरज तुरी, अनिल किस्कू, बसंत कर्मकार आदि के घर एनआईए ने छापेमारी की है. इसमें सहयोगी के तौर पर मधुबन और गिरिडीह की पुलिस भी मौजूद थी.

Share.
Exit mobile version