गोपालगंज : मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी के मामले में एनआईए ने बिहार समेत देश के 6 राज्यों में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए की टीम ने गोपालगंज में छापेमारी कर मानव तस्करी के आरोप में एक होटल व्यवसायी के बेटे को गिरफ्तार किया है. एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी थाईलैंड, कंबोडिया और वियतनाम से लाओस एसईजेड तक भारतीय युवाओं को अवैध सीमा पार कराने की सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से सक्रिय तस्करों के साथ काम कर रहे थे.
दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छह राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कई जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. साइबर क्राइम से जुड़े मानव तस्करी के एक मामले में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ ऑपरेशन चलाया, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बिहार के अलावा महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 15 जगहों पर कार्रवाई के बाद वडोदरा के मनीष हिंगू, गोपालगंज के प्रह्लाद सिंह, साउथ वेस्ट दिल्ली के नबियालम रे, गुरुग्राम के बलवंत कटारिया और चंडीगढ़ के सरताज सिंह गिरफ्तार. गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोपालगंज से एनआईए की टीम ने होटल संचालक केशव सिंह के बेटे प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया है. प्रह्लाद सिंह पर गलत वीजा और पासपोर्ट के जरिए लोगों को विदेश भेजने का आरोप है. एनआईए की टीम ने सोमवार की देर रात गोपालगंज में कार्रवाई की. प्रह्लाद थावे स्थित एमके इंटरनेशनल होटल के संचालक केशव सिंह के पुत्र हैं. एनआईए ने पाया है कि आरोपी एक संगठित तस्करी सिंडिकेट में शामिल थे, जो भारतीय युवाओं को रोजगार के झूठे वादे पर लुभाने और उन्हें विदेश में तस्करी करने में लगा हुआ था.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में छत से गिरकर बच्चे की मौत, मां घायल
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.