सीवान। शहर के पटवा टोली मुहल्ला में मंगलवार की सुबह ही पटना से आई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी करके अल्पसंख्यक समुदाय के दो लोगों को गिरफ्तार किया और पटना ले गई।
एनआईए की टीम सोमवार की रात्रि ही सीवान पहुंच गई थी। स्थानीय पुलिस से संपर्क करके मंगलवार को सूर्योदय से पहले पटवा टोली में छापेमारी कर के मोहम्मद जोहरम मियां और उनके एक रिश्तेदार मोहम्मद राज को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम जोहरम मियां के पुत्र शदाकत मियां को ढ़ूढ़ रही थी। शदाकत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मामलों में आरोपित है।
एनआईए की टीम ने छह माह पहले भी सदाकत मियां की तलाश में सीवान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। स्थानीय लोगों की मानें तो शदाकत पिछले कुछ वर्षों से पटना के फुलवारी शरीफ में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं पर वह पीएफआई के संपर्क में आकर अवांछित गतिविधियों में शामिल हो गया है।
सीवान में एनआईए की छापेमारी के संबंध में सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना से एनआईए की टीम आई थी और छापेमारी में सहयोग मांगा, जिस पर स्थानीय पुलिस ने सहयोग किया। इस से ज्यादा जानकारी मेरे पास नहीं है।