रांची। पश्चिम बंगाल में विस्फोटक और डेटोनेटर की सप्लाई करने के आरोप में बोकारो निवासी मेराजुद्दीन अली खान और बीरभूम निवासी मीर मोहम्मद नुरुज्जमां को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपियों को एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ किया है।

बोकारो निवासी मेराजुद्दीन अली खान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ों की आपूर्ति की थी। वही मीर मोहम्मद नुरुज्जमां ने अमोनियम नाइट्रेट की आपूर्ति की थी पुलिस को पूछताछ में एनआईए को कई अहम जानकारी मिली है पुलिस को बता दें कि जून 2002 में एक एस यू बी से एसटीएफ ने 81000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया था। चालक को गिरफ्तार किया गया था पुलिस मामले को लेकर बीरभूम मोहम्मद बाजार पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया था इसके बाद सितंबर 2022 में एनआईए ने टेकओवर कर मामले की जांच शुरू की। इस मामले में जेल में बंद है।

Share.
Exit mobile version