बोकारो: आतंकवाद की जांच से जुड़ी एजेंसी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA), आईबी (IB) और एटीएस (ATS) की अलग-अलग टीम ने संयुक्त रूप से बोकारो जिले के चंदनक्यारी के सुतलीबेरा पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आतंक से जुड़े किसी संगीन मामले में एनआईए (NIA), आईबी (IB) और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सूतरीबेरा गांव में हाफिज असगर और अजहर नामक व्यक्ति से लंबी पूछताछ की है. साथ ही यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और मोबाइल फोन को जब्त किया है. कारवाई पूरी करने के बाद सभी टीम वापस लौट गई है. जिसके बाद से चंदनक्यारी में आतंकवाद से कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई है.

चर्चा यह भी है कि एनआईए को कुछ इनपुट मिला था जिसमें किसी धर्म विशेष के बारे में सोशल मीडिया के जरिए आग उगल कर विध्वंसक करवाई की योजना बनाई गई थी. वहीं राष्ट्र विरोधी इस काम में सुतलीबेड़ा का कनेक्शन भी सामने आया है. इसी के बाद एनआईए, इंटेलिजेंस विंग और एटीएस ने एक साथ पहुंचकर अपनी कार्रवाई की. केंद्र सरकार की इन एजेंसियों ने इस दौरान बोकारो पुलिस की भी मदद ली,लेकिन अपनी कोई भी जानकारी बोकारो पुलिस के साथ एजेंसियों ने साझा नहीं किया है. जिसकी वजह से बोकारो पुलिस भी अभी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि यह कार्रवाई क्यों की गई है.

ये भी पढ़ें: कोलेबिरा विधायक ने सदन में उठाया आम जनता की सुरक्षा का मुद्दा

Share.
Exit mobile version