East Champaran : नकली नोट सप्लाई के मामले में राजेश सहनी के घर NIA की छापेमारी के बाद अहम खुलासे हुए हैं। राजेश सहनी का घर पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव में है। बीते साल 5 सितंबर को मिल्ट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर मोतिहारी पुलिस ने नेपाल से नकली नोट लेकर रक्सौल के रास्ते जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पॉल्ट्रीफार्म संचालक मुजफ्फर अहमद वाणी उर्फ सरफराज को पहुंचाने जा रहे इंजीनियर नजरे सद्दाम, मो वारिस और जाकिर हुसैन को बंजरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार तीनों ने बताया था कि उन्हें नकली नोट नेपाल के धोरे में राजेश सहनी नाम के एक शख्स ने दिया था। तब से पुलिस की टीम राजेश सहनी को नेपाली नागरिक मानकर तलाश रही थी। हालांकि वह राजेश सहनी पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर के मुरली गांव का निवासी निकला है, जो एलएंडटी नामक फाइनेस कंपनी में बतौर कर्मी काम कर रहा है। यह अहम खुलासा NIA की मोबाइल सर्विलांस, सीडीआर और लोकेशन के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान हुआ है। राजेश सहनी संग्रामपुर के मुरली गांव निवासी शंभु सहनी का बेटा है।
जानकारी के अनुसार राजेश सहनी का नेपाल के काठमांडु में बैठे पाकिस्तान व बंग्लादेश के उन गुर्गों से कनेक्शन है, जो भारत में नकली नोट के प्रसार को बढावा दे रहे हैं। जांच में यह सामने आया है कि राजेश सहनी भारत के खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए नकली नोट का डिलेवरी नेपाल के अलग-अलग जगहों पर करता था। इसके साथ ही वह मोबाइल में कभी नेपाली नंबर तो कभी भारतीय नंबर का इस्तेमाल करता था, जिस कारण सुरक्षा एजेंसी को उसका लोकेशन ट्रेस करने में कठिनाई हो रही थी। इतना ही नहीं नकली नोट के डिलेवरी के दौरान वह सभी सप्लायर को अपना पता बीरंगज के मुरली चौक बताता था।
संग्रामपुर के मुरली गांव स्थित राजेश के घर में छापेमारी के दौरान NIA की टीम ने मोबाइल, सिमकार्ड व कुछ अहम दस्तावेज बरामद किया है। जिसे NIA की टीम अपने साथ लेकर गई है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजेश सहनी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जबकि NIA की टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी में जुटी है। बताया गया है कि राजेश सहनी की गिरफ्तारी के बाद नेपाल में बैठे पाकिस्तान व बांग्लादेश के उन किंगपिनों का भी खुलासा होगा, जो भारत में नकली नोट का सप्लाई कराने में जुटे हैं।
Also Read : पेपर लीक होने के बाद JAC ने रद्द की 10वीं की हिंदी और साइंस की परीक्षा