New Delhi : 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आखिरकार अमेरिका से भारत लाया गया। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को विमान पहुंचा। एयरपोर्ट पर ही राणा का मेडिकल हुआ। इसके बाद NIA की टीम उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट लेकर गई, जहां उसे NIA के स्पेशल जज के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने NIA को राणा की 18 दिन की कस्टडी दे दी है।
अदालत ने तहव्वुर को 18 दिन की कस्टडी में भेजा
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में देर रात तहव्वुर राणा को पेश किया गया। NIA के वकील दयान कृष्णन ने अदालत के सामने राणा के खिलाफ सबूत पेश किए। NIA ने अदालत से तहव्वुर की 20 दिन की रिमांड की मांग की थी। बहस के बाद कोर्ट ने फैसले सुरक्षित रख लिया। वहीं रात करीब 2.10 बजे अदालत ने फैसला सुनाते हुए राणा की 18 दिन की कस्टडी NIA को दे दी।
कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद तहव्वुर को NIA मुख्यालय लेकर जाया जा रहा है। जांच एजेंसी की टीम कल सुबह से राणा से पूछताछ करेगी। NIA ने बयान जारी कर बताया कि NIA ने कहा कि तहव्वुर राणा को यूएस से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण किया गया है। ये सालों के ठोस प्रयासों का नतीजा है।
Also Read : GAUAHAR KHAN और जैद दरबार के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी
Also Read : ये दो चीज बॉडी हीट को कर देगा कम, लू और सनस्ट्रोक होने का नहीं होगा खतरा!
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 11 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : युवा नेतृत्व में आगे बढ़ेगा झामुमो का जिला कमेटी, युवा कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह
Also Read : 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को लाया गया भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने किया अरेस्ट
Also Read : भाजपा से जुड़े शख्स ने करवाया भाजपा नेता अनिल का क’त्ल, सांसद फंड से होना था विवादित जमीन पर सड़क निर्माण