JoharLive Team
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) सुप्रीमो दिनेश गोप की दो पत्नियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इनके नाम हीरा देवी और शकुंतला कुमारी हैं। इन्हें टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के कोलकाता स्थित आवास पर एनआईए ने छापामारी की। इस दौरान एनआईए को संदिग्ध कागजात मिले हैं। एनआईए सूत्रों के अनुसार दोनों पर लेवी वसूली का केस है, जो 25.38 लाख रुपए रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई शाखा में 10 नवंबर, 2016 को जमा किए गए थे। ये रकम इलाके में विकास कार्य करने वाले ठेकेदारों व अन्य लोगों से उगाही गई थी। इसे पीएलएफआई और दिनेश गोप की पार्टनरशिप वाली शेल कम्पनियों में निवेश किया गया था। इस सम्बन्ध में 42.79 लाख नकदी और 70 लाख रुपए की चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त किया गया था। जांच पड़ताल में दिनेश गोप की पत्नियों और परिजनों के नाम पर एक दर्जन शेल कम्पनियों में ढाई करोड़ रुपए के लेन-देन का भी पता चला था। एनआईए इस मामले में गिरफ्तार दस लोगों और फरार चल रहे एक व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
एनआईए ने आज इस मामले में शकुंतला कुमारी और हीरा देवी के पश्चिम बंगाल स्थित घर पर छापे मारकर जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा दिनेश गोप की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।