JoharLive Team
रांची : राजधानी में बेरोजगार की मजबूरी का फायदा उठा कर रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी की गई। दरअसल आस्था वेलफेयर फाउंडेशन झारखंड नामक एनजीओ जिसका कार्यालय हरमू बाईपास रोड किशोरगंज चौक स्थित है। नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 3000 लोगो से पैसे वसूले गए । हालाकि एनजीओ द्वारा लोगों को नौकरी पर भी रखा गया, लेकिन जब वेतन देने का समय आया तो एनजीओ के अधिकारियों ने पहले टालमटोल किया और फिर उन्हें बोला गया जितने भी कर्मचारी जिनको रखा गया है सबके पैसे मिल जायँगे लेकिन पैसे दिए नही गयें । कर्मचारियों द्वारा हो हल्ला किया गया तो अधिकारियों ने कुछ कर्मचायरियो को चेक दिया लेकिन चेक बाउंस हो गया। उसके बाद जो कर्मचारी वहां पर कार्यरत थे उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया फिर क्या था अधिकारियों ने आफिस का शटर बन्द किया और निकल गए ,हालांकि मालिक कुछ पता नहीं चल पाया है।
अब जितने भी कर्मचारी जिनको रखा गया था वह सुखदेव नगर थाना पहुंचे और थानेदार से शिकायत की वही थानेदार का कहना है कि पहले हम इसकी जांच करंगे और करवाई करेंगे।