रांची : अवैध खनन मामले में जेल में बंद आरोपी निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की अदालत इस मामले की सुनवाई हुई. आरोपी पूजा सिंघल की तरफ से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा जबकि ईडी की तरफ असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अपने अपने पक्ष रखे. अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत द्वारा 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है. बता दें कि पूजा सिंघल ने 12 अपैल 2023 को रांची में ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से वह मामले में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. पूजा सिंघल को खूंटी मनरेगा घोटाला में ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें: योजनाओं की बंदरबांट, अपने चहेतों को कांट्रैक्ट दे रही झारखंड सरकार : अन्नपूर्णा देवी

Share.
Exit mobile version