रांची: टेंडर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की ओर से पीएमएलए कोर्ट में दायर जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तिथि निर्धारित की. संजीव लाल ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है.
बता दें कि ईडी ने छह मई 2024 को टेंडर घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए कई इंजीनियर ठेकेदारों और आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के आवास पर छापेमारी की थी. उस दौरान संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से करीब 32.2 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. वहीं संजीव लाल के आवास से 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए थे. साथ ही सचिवालय स्थित उनके कार्यालय से 2.3 लाख रुपये बरामद किए गए थे.
आपको बता दें कि 6 मई को ईडी ने रांची में संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के आवास, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित सर सैयद रेजीडेंसी, पीपी कंपाउंड स्थित मुन्ना सिंह, सेल सिटी स्थित पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास के अलावा बरियातू, मोरहाबादी और बोड़िया इलाके में तलाशी ली थी. जिसके बाद ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया था. वहीं मामले पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों (14 और 15 मई) की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें 15 मई को गिरफ्तार किया. मामले में गिरफ्तारी के बाद से सभी होटवार जेल में बंद हैं.