रांची: दिल्ली उच्च न्यायालय में जेएमएम से जुड़े लोकपाल मामले में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल 2025 की तारीख तय की है. इस मामले में लोकपाल ने सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया था, जिस पर जेएमएम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जांच एजेंसी को प्रार्थी के खिलाफ किसी प्रकार की पीड़क कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था, जो अब भी बरकरार रखा गया है.
कोर्ट की सुनवाई जस्टिस संजीव नरूला की पीठ ने की. इस मामले में बीजेपी नेता डॉ. निशिकांत दुबे ने 2020 में लोकपाल के समक्ष शिबू सोरेन और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोरेन और उनके परिजनों ने सरकारी धन का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की है. इससे पहले, शिबू सोरेन ने लोकपाल द्वारा चल रही जांच को निरस्त करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 2022 में हाईकोर्ट ने लोकपाल की कार्रवाई पर रोक भी लगा दी थी, हालांकि सोरेन का कहना था कि आरोप पूरी तरह से राजनीतिक और दुर्भावनापूर्ण हैं. अगली सुनवाई अब अप्रैल 2025 में होगी.