नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार की सुबह न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. बताते चलें कि संस्थान पर चीन से फंडिंग मिलने के आरोप लगा है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान कई पत्रकारों से पूछताछ भी की गई है. हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कॉर्डिनेट तरीके से सेल की टीम ने दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में सभी के घर पर रेड की है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल सेल के साथ अर्धसैनिक बल के 100 से ज्यादा जवान भी शामिल थे.
मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया- अभिसार शर्मा
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
इस संबंध में पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है और जांच के लिए उनका लैपटाप और फोन छीनकर ले गई है.
इसे भी पढ़ें: बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा पावर प्लांट का किया गेट जाम, कोयले की आपूर्ति ठप