नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. आईएमडी के अनुसार, मानसून अपने सामान्य समय से पहले केरल में प्रवेश कर गया है. राज्य के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 30 मई को केरल तट पर पहुंचेगा.
आईएमडी ने बीते दिन यानी 30 मई को जानकारी दी थी कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इस साल इसने अपने तय समय से दो दिन पहले केरल में दस्तक दी है. आपको बता दें कि केरल में मानसून की सामान्य तिथि 1 जून है. हालांकि, इसका 3-4 दिन आगे या पीछे होना भी सामान्य माना जाता है.
मौसम विभाग ने आज जानकारी दी कि 30 मई 2024 को मानसून केरल में प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि, केरल में पहले से ही काफी तेज बारिश की गतिविधियां चल रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में प्रवेश करने के बाद मानसून अब पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून की चाल के लिए परिस्थितियां अनुकूल बना दी हैं.बता दें कि केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
इसे भी पढ़ें: एनडीपीएस एक्ट मामले में दो अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की सजा, चाईबासा पुलिस ने दर्ज की थी प्राथमिकी
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
This website uses cookies.