रांची : आईपीएस संजीव कुमार और डीएसपी अमर कुमार पांडेय पर रांची के एक न्यूज चैनल के मालिक ने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. संजीव कुमार धनबाद के पूर्व एसएसपी रहे हैं और वर्तमान में दुमका डीआईजी के पद पर हैं, अमर पांडेय रांच में डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं.  न्यूज चैनल के मालिक अरूप चटर्जी ने संजीव कुमार, अमर पांडये समेत कई लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए रांची सिविल कोर्ट में इन्फॉर्मेट्री पिटीशन भी दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि ये लोग उनकी हत्या करवा सकते हैं.

 

हत्या की साजिश रचने का प्रमाण भी है !

 

प्राथमिकी के लिए दिए गए अपने आवेदन में अरुप चटर्जी ने बताया है कि वो खनिजों के अवैध खनन, तस्करी जैसे मामलों को प्रसारित करते रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें कोयला माफिया के साथ मिलकर झूठे केस में जेल भी भेजा गया था. अरुप ने कहा है कि कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही है कि संजीव कुमार और अमर पांडेय अपने कार्यालय में कुछ अधिकारियों के सामने मेरी हत्या करवाने की बात कही है. जिसका प्रमाण भी मौजूद है.

 

संजीव कुमार पर अवैध कोयला कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया

 

अरूप चटर्जी ने मामले की सूचना रांची एसएसपी को भी दी है. एसएसपी को दिए आवेदन में कहा है कि अगर उन्हें या उनके पारिवारिक के सदस्यों को किसी तरह का नुकसानन होता है, तो इसके लिए संजीव कुमार और उनके संरक्षण प्राप्त पुलिस पदाधिकारी होंगे. उन्होंने ऑनलाइन FIR में संजीव कुमार पर अवैध कोयला कारोबार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया है.

Share.
Exit mobile version