देवघर। सारठ थाना क्षेत्र के देवान डुमरिया निवासी नवविवाहिता सपना कुमारी (20) का शव बहियार के बगल स्थित एक कुआं के बगल मोटर घर में झूलता हुआ शुक्रवार को बरामद किया गया। सपना कुमारी की शादी एक माह पूर्व 26 मई को हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सपना के पति संदीप रजवार एवं ससुरने बताया कि सुबह शाैच की बात कहकर सपना घटना से बाहर गई। करीब एक घंटा से अधिक बीत जाने पर जब वापस घर नहीं आई तो सभी अगल-बगल खोज करने लगे। बाद में बहियार के कुआं के मोटर घर में सपना फांसी से झूलते हुए देखा।