पलामू : । सुनीता कुमारी उर्फ गुड्डी की मौत हो गई है, बताया जा रहा है करीब नौ माह पहले महिला का विवाह सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह गांव निवासी धर्मेंद्र गुप्ता के साथ हुआ था। रविवार की रात जहरीला पदार्थ खने के कारण महिला को गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया गया था। सोमवार को सुबह महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरने वाली महिला की मां मंगरी देवी ने बताया कि वह लोग सतबरवा थानाक्षेत्र के लहलहले गांव के रहने वाले हैं। लड़की के पिता बालेश्वर साह ने बेटी का विवाह मई 2021 में किया था। शादी के कुछ दिन तक स्थिति सामान्य रही । इसके बाद दामाद व उसके परिवार वाले लड़की से और पैसे की मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद बेटी ने अपने पिता से सारी बात बताई थी।
बेटी के ससुराल वालों की मांग पूरी करने के लिए ही पिता आंध्र प्रदेश मजदूरी के लिए चले गए। मां ने दावा किया कि इसके बाद भी ससुराल वालों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। लड़की की मां ने आशंका जाहिर की है बेटी को जहर देकर मारा गया है। बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। मां ने यह भी बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने खेत बेचकर शादी की। परिवार वाले दहेज के रूप में 50 हजार रुपये, मोटरसाइकिल व पलंग की मांग कर रहे थे। यह मांग परिवार पूरी नहीं कर सका।