देवघर : मधुपुर के कुशमाहा-धमनी मुख्य सड़क पर राजागढ़ गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक नवविवाहित की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृतका लक्खी कुमारी (20) की शादी 5 माह पहले ही सारठ थाना के जिलोरिया गांव निवासी कारू यादव से हुई थी.
क्या है मामला
मृतका के ससुर ने बताया कि करमा पूजा के समय ही बहु अपने मायके धनबाद गई थी, जिसे लाने के लिए तीन दिन पहले बेटा धनबाद गया था. वहां से बहु को बाइक पर ही लेकर लौट रहा था. इसी दौरान मधुपुर थाना के कुशमाहा-धमनी सड़क पर राजागढ़ गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. बहू के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Also Read: देवघर में फिर मिले डेंगू और चिकनगुनिया के 8 मरीज