Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिला में संधिग्ध अवस्था में नवविवाहित महिला की बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह हादसा बेरमो थाना क्षेत्र के बालू बैंकर ढोरी बस्ती की है. मृतक महिला की शिनाख्त पूनम देवी के रूप में की गई है. मृतका के पिता बिनोद गिरि ने दामाद राहुल गिरि, सास और ननद व अन्य पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.
पिता बिनोद गिरि ने बताया कि आठ माह पूर्व ही पूनम देवी की शादी छतरोचट्टी थाना गोमिया क्षेत्र के कुर्कनालो निवासी बासुदेव गिरि के पुत्र राहुल गिरि के साथ 12 जुलाई 2024 को हुई थी. वह अपने ससुराल में पति राहुल गिरि, सास कविता देवी, ननद प्रीति देवी अन्य लोगों के साथ रह रही थी. पिता ने बताया कि मंगलवार की रात को मारकर हत्या कर दिया. इस घटना कि सूचना आज बुधवार की सुबह बेरमो पुलिस को दी गई. जो अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने पिता बिनोद गिरि के आरोप पर मृतका के पति राहुल गिरि को हिरासत में ले लिया गया है. आक्रोशित मायके वालों के बीच बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने महिला पुलिस के साथ मृतका की सास कविता देवी को थाने भेजवाया, तब जाकर भीड़ शांत हुई. पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
Also Read : रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए Registration की अंतिम तारीख ये
Also Read : झारखंड विधानसभा बजट सत्र : भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
Also Read : संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की बॉडी, चार महिने की थी गर्भवती
Also Read : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस फॉर्मेट से लिया संन्यास
Also Read : LENT काल की शुरुआत आज से, ईसाई धर्मावलंबियों के लिए विशेष दिन