रांची : एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स 5वें व 6ठें स्थान के मैच खेला गया. इस मुकाबले में इटली और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. जिसमें न्यूजीलैंड ने इटली को 3-1 से हरा दिया. पहला गोल न्यूजीलैंड की रोज त्यानन ने 7वें मिनट में किया. ठीक थोड़ी देर बाद 10वें मिनट में ओलिविया मेरी ने एक और गोल कर दिया. इसके बाद 31वें मिनट में न्यूजीलैंड हाना कॉटर ने एक और गोल कर जीत का दावा मजबूत कर दिया.

इस बीच इटली की इवाना पेसिना ने 21वें मिनट में एक गोल कर टीम की उम्मीद जगाई. लेकिन इस गोल के बाद इटली के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के कैटी डोआर को 14वें मिनट में रेड कार्ड मिला. वहीं होप राल्फ को येलो कार्ड 20वें मिनट में मिला. जबकि इटली की एटोलिया ब्रूनी को 18वें मिनट में और सोफिया लॉरिटो को 30वें मिनट में रेड कार्ड दिया गया. इटली को पांच पेनाल्टी कार्नर मिले तो न्यूजीलैंड को 3 पेनाल्टी कार्नर मिले.

इसे भी पढ़ें: कोयला व्यवसायी के घर आईटी की रेड तीसरे दिन भी जारी, 20 करोड़ के जेवरात सहित 8 करोड़ नगदी बरामद   

Share.
Exit mobile version