रांची: 31 दिसंबर 2024 को गूगल ने नये साल 2025 के आगमन को लेकर एक शानदार डूडल पेश किया है. इस डूडल में एक एनिमेटेड घड़ी का डिजाइन है, जो नये साल की पूर्व संध्या की धूमधाम और रोमांचक अवसरों को दर्शाता है. गहरे आसमान वाले बैकग्राउंड में बैंगनी रंग में लिखा ‘Google’ और ‘O’ के स्थान पर टिक-टिक करती घड़ी दिखाई दे रही है, जो आधी रात की उल्टी गिनती करती है. जैसे ही घड़ी आधी रात को छुएगी, 2025 का स्वागत होगा.
गूगल ने इस डूडल के जरिए नये साल के स्वागत का उत्साह और जश्न दिखाया है. डूडल के जरिये गूगल ने नये साल के आगमन का प्रतीक बनाया है, जिसे पूरी दुनिया में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. हर साल लोग अपने प्रियजनों के साथ एकजुट होकर पुराने साल को अलविदा कहते हैं और नये साल को नए अवसरों के साथ स्वागत करते हैं. गूगल का कहना है, “यह डूडल नये साल 2024 की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए है, और यह एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जो अवसरों से भरा हो. ठीक वैसे ही जैसे आज का डूडल है. काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है.” इस डूडल ने न केवल नये साल की पूर्व संध्या को खास बना दिया, बल्कि दुनिया भर के लोगों को इस खास पल के लिए उत्साहित भी किया है.