न्यू ईयर सेलिब्रेशन: प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर जारी
रांची: 2024 को आने में महज कुछ घंटे बाकी है. सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पिकनिक स्पॉट से लेकर पार्क और फॉल हर जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. वहीं नए साल को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं किसी भी तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी की गई है. पर्यटन स्थलों पर फोन नम्बर के साथ प्रतिनियुक्त सुरक्षा पदाधिकारी की लिस्ट जारी की गई है. जिससे कि सेलिब्रेशन के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो.
पर्यटन स्थल पर है तैयारी
डैम, नदी, जलाशयों एवं पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने हेतु अत्यधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है. पिकनिक मनाने के क्रम में बिना लाईव जैकेट के नदी, डैमों एवं जलाशयों में बोटिंग एवं तैराकी / जलक्रीड़ा विभिन्न लोगों के द्वारा किया जाता हैं. सुरक्षा के मानक नहीं अपनाकर तैराकी, बोटिंग, गहरे पानी में तैरने से किसी संभावित दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. यह भी देखा गया है कि खतरनाक स्थलों से जलाशयों में उतरने का प्रयास करते हैं. ऐसे में भी दुर्घटना घट सकती है. नवयुवकों के द्वारा रैस ड्राईविंग की जाती है. इससे सड़क दुर्घटना हो सकती है. असमाजिक तत्वों के द्वारा भी मौके का फायदा उठाकर दुर्घटना की जा सकती है.
ये है प्रशासन को गाइडलाइन
नशे की हालत में दो पहिया / चारपहिया एवं अन्य वाहनों को चलाने वाले व्यक्तियों की जांच करेंगे तथा वाहनों को जप्त कर उन्हें पैदल जाने देंगे तथा नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
रेस ड्राईविंग करने वाले व्यक्तियों के वाहन रोककर उनके वाहन जप्त कर लेंगे तथा उन्हें पैदल जाने देंगे तथा नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
महिलाओं/युवतियों को छेड़-छाड़ करने वाले तत्वों पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा ऐसी हरकत करते पकड़े जाने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। आसूचना का संग्रहण भी करेंगे
नदी, जलाशयों, डैम, फॉल विभिन्न प्रकार के वाटर बॉडी में बोटिंग करने वाले नावों में उन्ही व्यक्तियों को जाने देंगे, जो लाईफ जैकेट पहने हो. बिना लाईफ जैकेट के तैराकी नहीं करने देना और इसका सख्ती से अनुपालन किया जाय ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो
जल प्रपात जहाँ से पानी गिरता है उसके आस-पास लोगों को नहीं जाने देना है, क्योंकि संभावना यह भी हो सकती है कि लोगों का पैर फिसल जाये और वे गहरे पानी में चले जाये
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू दशम फाल में पर्यटकों की सुविधा हेतु स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था के साथ खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर निषेध संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
सदर अनुमंडल अन्तर्गत सभी पुलिस उपाधीक्षकों को आदेश दिया जाता है कि वे भी पर्यटकों की सुविधा हेतु स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था विभिन्न नदियों जलाशयों, डेमों, तालाबों एवं विभिन्न प्रकार के वाटर बॉडी के क्रम में करेंगे एवं खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर निषेध संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सके
मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था करेंगे
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए नव वर्ष के अवसर पर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले पिकनीक पर सुरक्षा एवं ऐहतियाती व्यवस्था बनी रहे
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी खैरियत प्रतिवेदन प्रत्येक 02 घंटे पर अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू/सदर/पुलिस उपाधीक्षक, नगर नियंत्रण कक्ष, रांची को भेजना सुनिश्चित करेंगे