पाकुड़। जिले में नव वर्ष धूम धाम से मनाया गया की नव वर्ष आगमन के शुभ अवसर पर आमडापाड़ा प्रखंड के अमिर्जोला स्थित डी बी एल कार्यालय के सभागार में भगवान् महावीर बजरंगवाली की पूजा अर्चना एवं सुंदरपाठ का भब्य आयोजन किया गया। माहौल भक्ति मय गूंज उठा मौके पर अवसर पर डी बी एल कोल कंपनी के ए भी पी माननीय श्री बर्जेश कुमार ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा जिले में अमन चैन बना रहे साथ ही ए जी एम श्री आशीष झा श्री संजय कुमार पी आर ओ सहित समस्त कर्मियों ने अपने परिवार के साथ पूजा एवम सुंदरपाठ का लुप्त उठाया। समाज गण्यमन लोग मौके पर भरी श्रद्धालु मौजूद थे श्रद्धालु मौजूद थे।