नई दिल्ली : WhatsApp लगातार यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. अब कंपनी ने नया फीचर जारी कर दिया है. WhatsApp Profile Photo का दूसरे यूजर्स स्क्रीनशॉट्स नहीं ले सकेंगे, यानी अब DP के लिए स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक कर दिया है. यह जानकारी Wabetainfo ने दी.
बीटा वर्जन में आया अपडेट
Wabetainfo ने बताया कि बीटा वर्जन 2.24.4.25 को जारी कर दिया है. इस अपडेट में प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट्स को बंद कर दिया है. यह फीचर चुनिंदा बीटा यूजर्स के पास पहुंचा है. Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर करके बताया है कि जब उन्होंने लेटेस्ट बीटा वर्जन की मदद से स्क्रीनशॉट्स लेने की कोशिश की, तो वह ये फीचर ब्लॉक नजर आया.
Deepfake रोकने में मदद
दरअसल, आजकल Deepfake की मदद से फेक वीडियो बनाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया से फोटो आदि निकाल लेते हैं. ऐसे में यह फीचर्स काफी जरूरी था.
5 साल पहले हटाया था फीचर
WhatsApp ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए 5 साल पहले प्रोफाइल फोटो को सेव करने का फीचर रिमूव किया जा चुका है.
अभी जारी है टेस्टिंग
WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो के स्क्रीन शॉट्स को ब्लॉक करने का फीचर अभी बीटा वर्जन है. सभी टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड, सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्टार ओपनर जांच के लपेटे में, पुलिस ने भेजा समन