रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि जमा कर सकते हैं. हेमंत सोरेन सबसे पहले बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे, जहां वह वीर शहीद सिदो, कान्हो, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त के रूप में महिलाओं के खातों में 2500 रुपये डालने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इस संबंध में विभागीय पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि इस महीने महिलाओं के खाते में राशि आने में देरी हो रही है. मंईयां सम्मान योजना के तहत इस बार 6390.55 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने संताल दौरे के दौरान योजना की पांचवीं किस्त जारी करेंगे.
2500 रुपये 6390.55 करोड़ रुपये Barhet Bhairav BUDGET Chand delay departmental letter fifth installment garlanding Hemant Soren installment of the scheme Jhano Kanho Mainiyan Samman Yojana Phulo Public Meeting ranchi Rs 2500 Rs 6390.55 crore Santal Daura statue Veer Shaheed Sido कान्हो चांद जनसभा झानो देरी पांचवीं किस्त प्रतिमा फूलो बजट बरहेट भैरव मईया सम्मान योजना माल्यार्पण योजना की किस्त रांची विभागीय पत्र वीर शहीद सिदो संताल दौरा हेमंत सोरेन