रांची : रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-मधुपुर-रांची एक्सप्रेस का आसनसोल तक विस्तार किया जाएगा. विस्तार के पश्चात इस ट्रेन के स्थान पर नई ट्रेन संख्या 13513/13514 आसनसोल – हटिया – आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 03503 आसनसोल – हटिया उद्घाटन स्पेशल दिनांक 12/03/2024 को आसनसोल से उद्घाटन के पश्चात प्रस्थान कर गई. स्पेशल ट्रेन का आसनसोल प्रस्थान 09:00 बजे होगा तथा ट्रेन चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, नावाडीह, महेशपुर, कोडरमा, बरही, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे, रांची होते हुए 19:30 बजे हटिया पहुंचेगी.

कल से रेगुलर होगा परिचालन

ट्रेन संख्या 13514 /13513 हटिया – आसनसोल – हटिया एक्सप्रेस का नियमित परिचालन हटिया से दिनांक 13/03/2024 एवं आसनसोल से दिनांक 14/03/2024 को प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, चेयर कार के 03 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 02 कोच एवं विस्टाडोम कोच का 01 कोच, कुल 14 कोच होंगे.

हटिया से दोपहर 3 बजे खुलेगी

ट्रेन संख्या 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस दिनांक 13/03/2024 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.  टीट्रेन का हटिया प्रस्थान 15:00 बजे, रांची आगमन 15:10 बजे प्रस्थान 15:15 बजे, टाटीसिलवे आगमन 15:38 बजे प्रस्थान 15:40 बजे, मेसरा आगमन 15:46 बजे प्रस्थान 15:48 बजे, बरकाकाना आगमन 16:38 बजे प्रस्थान 16:43 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 17:37 बजे प्रस्थान 17:39 बजे, बरही आगमन 18:21 बजे प्रस्थान 18:23 बजे, कोडरमा आगमन 19:00 बजे प्रस्थान 19:20 बजे, महेशपुर आगमन 19:59 बजे प्रस्थान 20:01 बजे, नावाडीह आगमन 20:17 बजे प्रस्थान 20:19 बजे, धनवार आगमन 20:34 बजे प्रस्थान 20:36 बजे, जमुआ आगमन 20:57 प्रस्थान 20:59 बजे, न्यू गिरिडीह आगमन 21:30 बजे प्रस्थान 21:32 बजे, मधुपुर आगमन 22:11 बजे प्रस्थान 22:16 बजे, जामताड़ा आगमन 22:43 बजे प्रस्थान 22:45 बजे, चित्तरंजन आगमन 22:58 बजे प्रस्थान 23:00 बजे एवं आसनसोल आगमन 23:40 बजे होगा.

आसनसोल से सुबह 4.10 बजे चलेगी

ट्रेन संख्या 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 14/03/2023 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को आसनसोल से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का आसनसोल प्रस्थान 04:10 बजे, चित्तरंजन आगमन 04:33 बजे प्रस्थान 04:35 बजे, जामताड़ा आगमन 04:52 बजे प्रस्थान 04:54 बजे, मधुपुर आगमन 05:30 बजे प्रस्थान 05:35 बजे, न्यू गिरिडीह आगमन 06:21 बजे प्रस्थान 06:23 बजे, जमुआ आगमन 06:51 बजे प्रस्थान 06:53 बजे, धनवार आगमन 07:16 बजे प्रस्थान 07:18 बजे, नावाडीह आगमन 07:33 बजे प्रस्थान 07:35 बजे,  महेशपुर आगमन 07:49 बजे प्रस्थान 07:51 बजे, कोडरमा आगमन 08:20 बजे प्रस्थान 08:40 बजे, बरही आगमन 09:26 बजे प्रस्थान 09:28 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 10:15 बजे प्रस्थान 10:17 बजे, बरकाकाना आगमन 11:22 बजे प्रस्थान 11:27 बजे, मेसरा आगमन 12:39 बजे प्रस्थान 12:41 बजे, टाटीसिलवे आगमन 12:58 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, रांची आगमन 13:40 बजे प्रस्थान 13:45 बजे एवं हटिया आगमन 14:00 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर होगा रामलला का दिव्य दर्शन, रोज सुबह 6.30 बजे नित्य आरती का लाइव प्रसारण

Share.
Exit mobile version