रांची: राजधानी रांची में चार नए ट्रैफिक थाने बनाए जाएंगे, वहीं लातेहार जिले में एक ओपी भी बनाया जाएगा. इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है. यह कदम यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.

नए ट्रैफिक थानों के विवरण

  1. खेलगांव ट्रैफिक थाना:
    • क्षेत्र: खेलगांव चौक, बीआईटी मेसरा, विकास चौक, ओरमांझी चौक, टाटीसिलवे चौक, कोकर चौक.
  2. पंडरा ट्रैफिक थाना:
    • क्षेत्र: पिस्का मोड़, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक, कटहल मोड़, दलादली चौक.
  3. डेली मार्केट ट्रैफिक थाना:
    • क्षेत्र: रतन पीपी, उल हाउस, काली मंदिर, सर्जना चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, फिरायालाल चौक, शहीद चौक, सुजाता चौक, रेडियम चौक, एसएसपी आवास चौक से लेकर एसबीआई मेन ब्रांच शिव मंदिर कटिंग तक और अपर बाजार.
  4. डोरंडा ट्रैफिक थाना:
    • क्षेत्र: राजेंद्र चौक, जैप 1, नेपाल हाउस, घाघरा ब्रिज, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू कटिंग से सहजानंद चौक, पुराना हाईकोर्ट, मेकन चौक, एजी मोड़, जेवियर मोड, हिनू चौक, एयरपोर्ट चौक और बिरसा चौक.

इसके अलावा, लातेहार जिले में बेतर ओपी का सृजन भी किया गया है. नए थानों के सृजन से रांची और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: SCO Summit 2024 : एस जयशंकर के दौरे से पहले आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, पुलिस मुख्यालय पर अटैक में 4 जवानों की मौत

Share.
Exit mobile version