पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पद से इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू अध्यक्ष बनाया गया था. अब नीतीश कुमार ने पार्टी के लिए नए पदाधिकारियों की टीम घोषित कर दी है. नई टीम में राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं केसी त्यागी को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी को जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ–साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार भी बनाया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया तो वहीं सांसद आलोक कुमार सुमन को दोबारा से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि ललन सिंह और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण ही सीएम नीतीश कुमार नाराज थे. इस वजह से उन्हे उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया गया था. वहीं नीतीश कुमार की नई टीम में मंगनी लाल मंडल, रामनाथ ठाकुर, संजय झा, अली अशरफ फातमी, कहकंशा परवीन, आफाक आलम, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार और रामसेवक सिंह को राष्ट्रीय महासचिव की भूमिका दी गई है.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास के गेट पर भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान तैनात, टुकड़ियों में पहुंच रहे जवान

 

 

Share.
Exit mobile version