धनबाद : धनबाद शहर में अपराधी अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला हीरापुर के बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के नीचे स्थित एटीएम का है, जहां चोरों ने चोरी करने के लिए नया हथकंडा अपनाया है. अपराधियों ने एटीएम के निकासी सथान पर फेवीक्विक लगाकर उसे जाम कर दिया है ताकि पैसे की निकासी ना हो सके. हालाँकि भुक्तभोगी अपनी सावधानी के कारण लूटने से बच गया.
भुक्तभोगी संजय यादव ने बताया कि वो सुबह एटीएम से 15 हजार रुपए निकालने एटीएम पहुंचे. पोसे निकासी की प्रकिया को एटीएम में पूरा करने के बाद भी नगद मशीन से बाहर नही आया जबकि अकाउंट से पैसे भी कट गए. एक अन्य व्यक्ति के साथ भी यह घटना हुई. पैसे बाहर नहीं आने पर जांच करने पर पता चला कि एटीएम के निकासी द्वार पर किसी ने फेवीक्विक से जाम कर रखा है. इसके बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद शाखा प्रबंधक ने एटीएम को तत्काल बंद करवा दिया है.
बैंक ऑफ़ इंडिया हीरापुर के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार प्रसाद ने कहा कि तत्काल प्रभाव से एटीएम को बंद कर दिया गया है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. एटीएम में फंसे पैसे ग्राहक को मिल जाएंगे. साथ ही उन्होंने ग्राहकों को कहा कि शहर में ऐसी बहुत सारी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में ग्राहकों से अपील है कि पैसे निकासी के समय सजग रहें.