नई दिल्ली : ITR फाइलिंग को लेकर आयकर विभाग ने रिपोर्ट जारी किया है. इसके अनुसार 31 अक्टूबर तक 7.85 करोड़ रिटर्न फाइल किया गया है. जो ITR फाइलिंग का नया रिकॉर्ट बन गया है. इसमें से अब तक 7.51 करोड़ रिटर्न का वैरिफिकेशन भी हो चुका है. यही नहीं इस रिकॉर्ड को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने समय पर कंप्लायंस के लिए टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल की तारीफ भी की है.

इनकम टैक्स विभाग ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक कुल 7.85 करोड़ रिटर्न भरे गए हैं. जबकि पिछले साल असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 7 नवंबर, 2022 तक 6.85 करोड़ रिटर्न भरे गए थे. इसके अलावा अब तक भरे गए कुल रिटर्न में से 7.51 करोड़ रिटर्न का वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है. साथ ही इसमें से 7.19 करोड़ रिटर्न की प्रोसेसिंग 31 अक्टूबर, 2023 तक की जा चुकी है. यानी 96 पर्सेट वेरिफाइड ITR की प्रोसेसिंग पूरी हो गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह भी दावा है कि रिटर्न और अन्य फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के दौरान भी उसके पोर्टल पर किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : ईडी ने कमलेश सिंह को लिया हिरासत में, कई अन्य के घरों में छापेमारी जारी

 

Share.
Exit mobile version