देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि नए साल में लोकसभा क्षेत्र के वासियों की रेलवे की ओर से कई सौगत मिलने वाली है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में सात नए रेलवे हॉल्ट बनेंगे. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसमें गोड्डा का सूर्याडीह और डांड़े के पास सलैया हॉल्ट भी शामिल है. यहां के स्थानीय लोग लंबे समय से उक्त दोनों हॉल्ट की मांग कर रहे थे. जसीडीह रेलवे स्टेशन का डीपीआर फाइनल स्टेज पर है. हाईकोर्ट के जजमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. क्योंकि एक एकड़ का दाम झारखंड सरकार हमलोगों से 57 करोड़ रुपए मांग रही है. जसीडीह रेलवे स्टेशन में सेकेंड इंट्री खुलनी है और रिडेवलपमेंट का काम होना है. कोर्ट का फैसला आ जाएगा तो तकरीबन 600 करोड़ की लागत से जसीडीह रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम होगा। सांसद अपने विलियम्स टाऊन स्थित आवास पर रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
बैद्यनाथधाम रेलवे क्रॉसिंग बंद होगा, बनेगा अंडरपास
उन्होंने कहा कि बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 17 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. क्योंकि बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार हो रहा है. रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर अंडरपास बनना है. अंडरपास का काम किसी भी दिन चालू हो जाएगा. बैद्यनाथधाम स्टेशन से आने वाले समय में वंदे भारत का परिचालन होना है. इसलिए बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से विस्तार हो रहा है.
देवघर को महेशमारा के रूप में मिलेगा चौथा स्टेशन
देवघर को चौथा रेलवे स्टेशन महेशमारा के रूप में मिला है. आरओबी के नीचे महेशमारा रेलवे स्टेशन बनेगा. इसका टेंडर हो चुका है और काम किसी भी दिन चालू हो सकता है. सरैयाहाट के लोगों की मांग थी कि सर्वाधाम में रेलवे स्टेशन बने. फरवरी तक में सर्वाधाम रेलवे स्टेशन का काम भी चालू होगा. दुमका सेक्सन में हंसडीहा के पास बढ़ैत में हॉल्ट का काम जल्द चालू होगा. इसका भी टेंडर हो चुका है. पौड़ेयाहाट से गोड्डा की ओर जाने पर भटौंडा में भी हॉल्ट बन रहा है.
देवघर में 1500 करोड़ से रिंगरोड और बाइपास बनेगा
सांसद ने कहा कि विकास का काम रुकना नहीं चाहिए. यह एक अनवरत प्रक्रिया है. अभी दस दिनों के भीतर चुनाव में किए गए वादे देवघर में बाइपास और रिंगरोड काम जल्द शुरू होगा. 1500 करोड़ की लागत से चार से छह लेन तक 65 किमी का रिंग रोड होगा. सात किमी का काम पहले से चालू है. देवघर एयरपोर्ट से लेकर तपोवन होते हुए देवघर-बासुकीनाथ रोड पर बाइपास का काम चालू है. बाकी बचे 58 किमी का काम फरवरी से चालू होगा. इसके टेंडर एलॉट हो रहा है. यह देवघर के लिए बड़ी खुशखबरी है.