Joharlive Team
रांची। रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने एक नया कदम उठाते हुए झारखंड की एक स्केटिंग की खिलाड़ी की प्रतिभा देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर बैंड ट्रैक स्केटिंग रिंक पुणे में स्केटिंग के अभ्यास करने के लिए भेजने का निर्णय लिया। अंतर्राष्ट्रीय कोच राहुल राने के देखरेख में अभ्यास करेगी। जिसमें खिलाड़ी का प्रशिक्षण का सारा खर्च रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने उठाया है और यह 28 फरवरी 2020 को पुणे के लिए रवाना होगी!
जिस बालिका का नाम:- जेनब सबदर मद्रासवाला जो कि 11 वर्ष की है जोकि पिछले वर्ष 57th रोलर स्केटिंग राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग ले चुकी एवं 65वी स्कूल गेम्स रोलर स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है और अपनी स्केटिंग की प्रतिभा से झारखंड राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय में पदक लेकर रोशन करना चाहती है!
इसके लिए खेल निर्देशक अनिल कुमार सिंह एवं रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड संरक्षक फादर अजीत खेस, अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा एवं उप प्राचार्य फादर फूल देव संत जेवियर स्कूल डोरंडा ने शुभकामनाएं दी।